बसपा जंगीपुर वि०स०, अब मनीष पान्डेय के कंधो पर जिम्मेदारी

गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी विधान सभा जंगीपुर के होने वाले नये प्रभारी / प्रत्याशी मनीष पान्डेय है। यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने देते हुए बताया कि जंगीपुर विधान सभा प्रभारी/प्रत्याशी के रूप मे मनीष पान्डेय के नाम की घोषणा दो से तीन सप्ताह के अन्दर हो जायेगी। ज्ञात हो कि सिधौना निवासी पुर्व विधायक दीना नाथ पान्डेय के इंजीनियर पुत्र मनीष पान्डेय वर्ष 2012 मे विधान सभा जंगीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चूनाव लड चूके है।
वर्ष 2012 मे बसपा के मनीष पान्डेय ने 62744 मत प्राप्त किया , सपा के स्व०कैलाश यादव को 72080 मत प्राप्त हुआ था, भाजपा के रमेश सिह पप्पू को 10035 मत प्राप्त हुआ और कांग्रेस को लगभग 4000 मत प्राप्त हुआ था । वर्ष 2012 मे चूनाव हारने की समीक्षा करते हुये मनीष पान्डेय ने बताया था कि मिस् मैनेजमेंट , सत्ता बिरोधी लहर और यादव बाहुल्य गाँवो मे बुथ कैप्चरिंग हार का मुख्य कारण था।