बसपा-जोनल कोआडिनेटर डा० रामकुमार कुरील की बिदाई

लखनऊ- लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे -वैसे बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी रणनीति को धार देने लगी है। इसी रणनीति के तहत बसपा सुप्रीमो ने बनारस व आजमगढ़ मण्डल के जोनल को-आर्डिनेटर डा. रामकुमार कुरील को यहां से हटाकर उन्‍हे झारखण्ड का प्रभारी बनाया है। उनकी जगह पर पूर्व सांसद धनश्याम चंद्र खरवार वाराणसी-आजमगढ़ के साथ-साथ बस्ती -फैजाबाद -देवी पाटन मंडलों का को-आर्डिनेटर है। डा. रामकुमार कुरील के हटाये जाने की खबर राजनैतिक गलियारो में आग की तरह फैल गयी। चर्चा है कि उनके समर्थको में काफी बेचैनी है कि उनके हटाये जाने के बाद शीघ्र ही कुछ पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है

Leave a Reply