बसपा सदर प्रभारी/प्रत्याशी संतोष यादव ने दिया जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

2048

image

गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी से विधान सभा सदर गाजीपुर से प्रभारी / प्रत्याशी संतोष यादव ने , अपने ही स्वजातिय मनोज यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी फाक्सगंज थाना कोतवाली गाजीपुर को चुनाव प्रचार नही करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मनोज यादव के तहरीर पर कोतवाली गाजीपुर मै दफा 147/148/452/506/427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा चूका है। बसपा प्रत्याशी संतोष यादव  के इस आचरण से आम लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries