बस कंडक्टर को,कट्टे के बट से मारा

गाजीपुर- देर शाम गाजीपुर जिला मुख्यालय से वाराणसी जा रही बस पर, बासूपुर गांव के पास दो युवक बस में सवार हुए । कुछ आगे जाने पर जब कंडक्टर ने उनके भाड़े का पैसा मांगा तो दोनों युवक कम पैसा देने लगे । इसके बाद कंडक्टर और युवकों में तुं तुं मैं मै होने लगी । इसी दौरान युवकों ने अपने पास रखा कट्टा निकालकर बस कंडक्टर सिर पर दे मारा । जिससे कंडक्टर घायल हो गया, इसके बाद मनबढ युवक जबरी बस को रुकवा कर उतर कर जाने लगे । लेकिन बस में बैठे यात्रियों ने साहस दिखा कर एक युवक को पकड़ लिया। इसके बाद बस के ड्राइवर ने बस को सीधे स्थानीय सैदपुर थाने में लेकर गया और वहां लिखित तहरीर दीया। कंडक्टर अशोक की लिखित तहरीर पर पुलिस ने कृष्णा पांडे निवासी बासुपुर को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply