बहन,बहनोई से मिलकर लौट रहे युवक की दुर्घटना मे मृत्यु

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के वेदबिहारी पोखरा स्थित उचौरी मोड़ के पास शनिवार की देर शाम मोपेड व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बहराइच गांव निवासी राजेश राजभर 28 मोपेड से अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल सरवनडीह गये थे। वहां से घर लौटते समय उचौरी मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें राजेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक आशुतोष पांडेय निवासी उरहा जगदीशपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिह ने बताया कि मृतक के भाई बृजेश राजभर की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।