बहन की आबरू बचाने के लिए , भाई ने की भाई की हत्या-दुल्हपुर
गाजीपुर- 1 जनवरी 2018 को थान दुल्हपुर के ग्राम जलालाबाद निवासी मिटठू पासवान पुत्र स्व०सरजू पासवान आयु 25 की लाश आलू के खेत मे मिलने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया था। मृतक मिटठू पासवान नशे का आदि था और मजदूरी करता था। उसकी पत्नी ने 8 वर्ष पुर्व ही उसे छोड कर चली गयीं थी। 31 जनवरी2017 की रात नशे मे चुर मिटठू अपने छोटी बहन बबिता से बलात्कार की कोशिश कर रहा था , अचानक उसका बडा भाई शुनील पासवान घर पंहुचा और उसे गलत काम करने से रोका , इस पर मिटठू अपने बडे भाई से उलझ गया और मारपीट करने लगा। भाई के आयेदिन की उत्पात से परेशान शुनील ने अपने मित्र नन्दलाल बांसफोर पुत्र महेंद्र बांसफोर के साथ मिल कर ऊंनी शाल से गला कस कर मार डाला और लाश आलू के खेत मे ले जाकर फेंक आया। शुनील की अज्ञात हत्यारो की तहरीर पर दुल्हपुर पुलिस बिबेचना कर रही थी कि कल थानाध्यक्ष रविन्द्र भुषण मौर्या को मुखबिर से सुचना मिला की मिटठू पासवान के हत्यारे जलालाबाद चौराहे पर मौजूद है। दुल्हपुर थानध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो हत्यारों शुनील पासवान पुत्र स्व०सरजू पासवान , नन्दलाल बांसफोर पुत्र महेन्द्र बांसफोर निवासी जलालाबाद , थाना दुल्हपुर को जलालाबाद चौराहा से गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।