बाईक चोरों का गिरोह , गाजीपुर पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर – बृहस्पतिवार की रात क्राइम ब्रांच और कोतवाली प्रभारी नसीम अख्तर को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि, गाजीपुर के बाइक चोरों का गिरोह चोरी की बाइक लेकर बिहार बेचने जा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर सदर कोतवाली की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मोहम्मदपुर चौराहे पर जबरदस्त घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग करने लगी। अचानक वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कई वाहनों की हेडलाइट एक साथ जलती हुई आती दिखाई दी , पुलिसकर्मियों ने जब बाइक चालकों को रोकने का प्रयास किया और बाइक चालकों ने जब सामने पुलिस को देखा तो, पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भागने लगे। पहले से ही सतर्क पुलिसकर्मियों ने वाहन चोरों प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ छोटू निवासी नूरपुर गोहदा थाना दिलदारनगर , राहुल कुमार बिंद निवासी मिश्रवलिया गाजीपुर सदर कोतवाली , संदीप यादव निवासी बलियापुर थाना गाजीपुर सदर कोतवाली ,गौतम बिन्द निवासी रजदेपुर , गाजीपुर सदर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पैसन प्रो , एक स्पलेंडर, एक बुलेट और एक साइन मोटरसाइकिल बिना नंबर की प्राप्त हुई ।

Leave a Reply