बाईक पल्टी, एक मौत दुशरे की हालत गंभीर

गाजीपुर- जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर चौराहे से कुछ दूर आगे अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव निवासी श्यामू चौहान (30) अपने साथी के साथ बाइक से जिला मुख्यालय की ओर आ रहा था। रफ्तार बेहद तेज होने की वजह से नसीरपुर चौराहे से आगे ब्रेकर पर बाइक काफी ऊपर तक उछलकर अनियंत्रित हो गई। ऐसे में चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक पलट गई। इससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां श्यामू की मौत हो गई। श्यामू के पास से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल साथी का नाम व पता नहीं मालूम चल सका है।

Leave a Reply