बाढ ने तोडा 2013 का रिकॉर्ड , अब 1978 की बारी

image

गाजीपुर- कल सांम 5 बजे ताक गंगा का जल स्तर खतरे के निशान 63.105 सेमी को पार कर 64.840 सेमी के स्तर पर पहुंच गया था । गंगा के जल स्तर मे प्रति घंटे 1 सेमी की बढोत्तरी हो रही है उस के हिसाब से  दिनांक 22 व 23 अगस्त की रात्रि मे गंगा के जल स्तर मे 7 सेमी की बढोत्तरी हुई है । इस तरह 64.840 + 7 सेमी = 71.840 सेमी हुआ । वर्ष 2013 का रिकॉर्ड 65.220 सेमी का है। गंगा का जल स्तर वर्तमान मे 2013 के रिकॉर्ड से 6.620 सेमी अधिक है।  लेकिन करण्डा के ग्रामीण जो प्रति वर्ष बाढ की बिभीषिका से दो-चार होते है ,उनका कहना है कि अभी वर्ष 2013 का रिकॉर्ड नही टुटा है लेकिन आज सांम तक टुट जायेगा।

Leave a Reply