बाढ राहत की तैयारियों मे अभी से गाजीपुर प्रशासन सक्रिय

गाजीपुर-जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में बाढ़ से संबंधित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक राइफल क्लब सभागार में आज सम्पन्न हुई।बैठक में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा प्रबन्ध एवं कार्यवाही पर चर्चा, बाढ़ के
समय क्षतिग्रस्त स्थलों के मरम्मत के लिए मजदूर एवं अन्य व्यवस्था,आवश्यकता पड़ने पर पी0ए0सी0/होमगार्ड द्वारा पेट्रोलिंग का प्रबन्ध, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ निरोधक कार्या के क्षतिग्रस्त स्थलों पर
जहां रात्रि में कार्य करने की आवश्यकता हो वहां बिजली का उचित प्रबन्ध कराना, जलमग्न क्षेत्रों के पानी को निकालने के लिए पम्पों/बिजली एवं डीजल इत्यादि का समुचित व्यवस्था, इसके अतिरिक्त राहत कार्याे से
सम्बन्धित विभागों/संस्थाओं से समन्वय तथा बाढ़ से सम्बन्धित अन्य कार्यों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 7 मई तक बाढ़ चैकियों, राहत केन्द्रों, छोटी/बड़ी नावों/स्टीमर की
उपलब्धता, राहत उपकरण एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर आपदा कार्यालय में
रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पशुओं के चारे का पूर्व में ही टेण्डर कराने संवेदनशील स्थानों पर
विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने, डीजल/पेट्रोल को सुरक्षित रखने, बाढ़ से प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं बाढ़ क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता पर सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की, उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को हिदायत दी कि
बाढ़ के पश्चात फसलों की क्षति का आकलन एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध
में वे अपने स्तर से अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पूर्व
में ही बैठक कर ले ।

Leave a Reply