बाप छत पर और बेटी कमरे में सोते रहे और चोरों ने साफ – – – –

मऊ – आजमगढ़ जनपद के सठियांव निवासी फौजदार सिह रतनपुरा के डीह तिलक ठाकुर में विगत 20 वर्षों से मुख्य सड़क के किनारे मकान बनाकर रहते हैं। शुक्रवार की भोर में चोरों ने उनके मकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर आकर विभिन्न कमरों में रखें बेशकीमती कपड़े, गहने और 4 कुंटल चावल पर हाथ साफ कर पुन: पिछले दरवाजे से ही निकल गए। कुछ सामानों को चोरों ने पिछले दरवाजे के बगल में छोड़ दिया था। कुछ दिन पूर्व फौजदार सिह की पुत्री प्रियंका सिह भी अपने मायके आई हुई थी। घटना के समय फौजदार सिह छत पर सोए हुए थे और मायके आई पुत्री कमरे में सो रही थी। पिछला दरवाजा तोड़ने के बाद चोर आराम से सभी कमरों में घूमते रहे और उसमें रखा सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 7 लाख का सामान निकालते गए। प्रियंका जिस कमरे में सो रही थी उसमें सामान निकालने के बाद चोरों ने बाहर से कुंडी बंद कर दी थी।