बालू लदे ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मृत्यु

गाजीपुर-

दुल्लहपुर के शंकरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण सुबह करीब आठ बजे गाजीपुर-आजमगढ़ पर रास्ता जाम कर दिए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराए।
शंकरपुर गांव निवासी रामनाथ यादव (59) सुबह शौच से लौट रहे थे। घर जाने के लिए वे सड़क पार करने लगे उसी दौरान गाजीपुर की ओर से आजमगढ़ जा रहा बालू लदा ट्रक कुचल दिए। ट्रक का पहिया शरीर पर चढ़ने से रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। अधेड़ की मौत होने के बाद आसपास के लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ही ट्रक का पीछा शुरू किए। पकड़े जाने के डर से चालक जलालाबाद मोड़ के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ट्रक को लेकर थाने आए। ग्रामीणों ने बताया कि रामनाथ खेतीबारी कर जीवन यापन करते थे। उनकी तीन पुत्रियां हैं। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद ट्रक चालक की तलाश की जा रही

Leave a Reply