बाल-बाल बच गई जमांनिया विधायक

गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी रेलवे क्रासिंग पास गुरुवार को सड़क हादसे में जमानिया विधायक बाल-बाल बच गईं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दूसरी गाड़ी मंगा कर विधायक को जमानिया भेजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।
जमानिया विधायक सुनीता सिंह देर रात लखनऊ से अपने निजी वाहन से वापस लौट रही थीं। जैसे ही उनका वाहन बहेरी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा। वाहन मुड़ने के बजाए सीधे हवा में उछलती सौ मीटर दूर रेल पटरी पर चढ़ गई और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग रहा कि इस घटना में विधायक सहित सभी बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने दूसरा वाहन मंगा कर विधायक को सुरक्षित घर भेज दिया। विधायक के साथ वाहन में मौजूद मनीष सिंह (पीआरओ) और एक गनर बैठे थे। ड्राइवर लक्ष्मण ने बताया कि रात तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने पीछे से टक्कर मार दिया। फिलहाल पुलिस स्कार्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही ।