झांसी-झांसी जेल मे बन्द प्रमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की तबीयत पिछले दो दिनो से खराब चल रही है। जेल अस्पताल के चिकित्सक डाँ० राजेश कुमार भटट् के अनुसार मुन्ना बजरंगी को डायरिया हो गया है जिसकी दवा दी गयी लेकिन आराम नही होने पर झांसी जिलाचिकिसाल्य के डाँ०डी.एस.गुप्ता को बुलवाया गया था । इस के बाद भी आराम नही मिला तो मेडिकल कालेज मे उपचार कराने की तैयारी की गयी थी लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए मेडिकल कालेज के चिकित्सक डाँ० नितिन गुप्ता को जेल मे ही बुला लिया गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma