बाहुबली मुन्ना बजरंगी को हत्या की आशंका

वाराणसी- यूपी में सुपारी किंग के नाम से जाने जानेवाले माफिया सरगना प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगायी है। झांसी जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की ओर से अपर सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) मो. गुलाम उल मदार की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है। प्रार्थना पत्र में झांसी के डीएम, एसपी और एएसपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि ये अफसर उसे जेल से बाहर निकाल कर फर्जी मुठभेड़ में मारना चाहते हैं। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए नौ मई की तिथि निर्धारित की है। दो दशक पहले कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी मोहल्ले में सगे भाई राजेन्द्र सिंह और बड़े सिंह की अत्याधुनिक हथियारों से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में बजरंगी आरोपित है। कोर्ट इस मामले में बजरंगी को कई तिथियों से तलब कर रही थी। बुधवार को बजरंगी के अधिवक्ताओं की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। झांसी के आला अफसरों से बजरंगी के जान को खतरा बताते हुए अविलम्ब सुरक्षा के सम्बंध में समुचित निर्देश का अनुरोध किया गया है। कहा गया है कि यदि सुरक्षा नहीं मिली तो न्यायिक अभिरक्षा में हत्या की जा सकती है। इसलिए झांसी के डीएम, एसपी, कारागार अधीक्षक को नोटिस जारी कर आख्या तलब किया था।

मुन्ना बजरंगी की ओर से इससे पहले भी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। कोर्ट ने बीते 21 मार्च को कारागार महानिरीक्षक और अधीक्षक को पत्र भेजकर चार अप्रैल तक स्पष्टीकरण तलब किया था। प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि 9 मार्च को एसटीएफ के दो कर्मचारी झांसी जेल में आये थे। वहां बैरकों में बंद कुछ बंदियों को मिलाकर लेकर उसके भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाकर उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। एसटीएफ कर्मियों के जेल में आने-जाने की गतिविधि सीसीटीवी में कैद है। आशंका जतायी गयी कि उसकी कारागार में ही हत्या की जा सकती है। इस बाबत कोर्ट ने आख्या तलब की थी जो अभी उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

Leave a Reply