बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत नाशाज
उन्नाव – उन्नाव जेल मे बन्द बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत नाशाज है। शनिवार को विधायक मुख्तार अंसारी ने सुबह 9 बजे उन्नाव जेल अधीक्षक से बताया कि उनके घुटने और रीढ़ की हड्डियों मे दर्द है। इस पर जेलर ने उन्नाव संयुक्त जिला चिकित्सालय के सी.एम.एस.से मोबाईल पर बात कर फिजियोथेरेपिस्ट भेजने को कहा। संयुक्त जिला चिकित्सालय से जेल आये डाँ०विरेन्द्र सिह ने विधायक मुख्तार अंसारी का एक घंटे तक चेकअप करने के बाद कुछ दवायें दे कर चले गये। शनिवार और रविवार को विधानसभा की कार्यवाही नही चलती है इसी कारण से विधायक मुख्तार अंसारी उन्नाव जेल मे ही थे।