बाहूबली त्रिभूवन सिह की जंगीपुर विधान सभा मे सक्रियता का राज क्या है ?

जंगीपुर विधान सभा मे मुडियार निवासी बाहुबली त्रिभूवन सिह के लोगो की सक्रियता पुरे जंगीपुर विधान सभा मे चर्चा का बिषय बना हुआ है। बाहुबली त्रिभूवन सिह के अति करीबी गुम्मा निवासी एक सज्जन ने बताया कि बाहुबली त्रिभूवन सिह के लोग पुरे विधान के अन्तर्गत सभी हारे हुए तथा जिते हुए बी.डी.सी. और सभी हारे या जिते हुए ग्राम प्रधान की सूची एकत्र हो चूकी है। विधान सभा जंगीपुर के प्रत्येक गाँव के प्रत्येक मठाधिश की लिस्ट तैयार है सब से बाहुबली खुद बात करके अपने लिए वोट माँगेगे ।