बिन ब्याही माँ ने कराया, सिपाही पर रेप का केस

गाजीपुर- गाजीपुर जनपद के एक युवती का आरोप है कि, उसके गांव का रहने वाला सिपाही विजेंद्र कुमार 1 साल पहले इलाहाबाद में तैनाती के दौरान गांव पर आया ।युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे इलाहाबाद ले गया। इलाहाबाद ले जाकर एक दिन उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया । रेप के दौरान ही उसने , रेप का वीडियो बना लिया ।उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर, उसके साथ प्रतिदिन रेप करता रहा । इस दौरान वह युवती गर्भवती हो गई । गर्भवती होने के बाद युवती ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराने का धमकी दिया, तो उसने उस को शादी का झांसा देता रहा, लेकिन बाद में गर्भपात कराने का दबाव डालने लगा । गर्भपात का विरोध करने पर सिपाही उसे तरह-तरह की धमकी देने लगा। सिपाही की धमकी से बेपरवाह युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया ।उसका आरोप है कि सिपाही के कारण वह बिना ब्याह किए ही मां बन गई । बच्चे को जन्म देने के बाद सिपाही ने उसे मंदिर में ले जाकर शादी का नाटक किया।शादी के बाद भी सिपाही ने उसे अपने साथ नहीं रखा । कुछ साल पहले उसने दूसरी शादी कर ली । युवती ने इस मामले को जब SSP के सामने रखा तो SSP के आदेश पर सिपाही के खिलाफ इलाहाबाद टेंट थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।