बीमार अस्पताल में मरीज बेहाल
गाजीपुर – जिला अस्पताल की हालत काफी खराब हो गयी है। 200 बेड के भारी भरकम अस्पताल में मात्र 4 से 5 चिकित्सक ही रह गये हैं, जो प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों का उपचार कर रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण जहां मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, वहीं अस्पताल में चिकित्सकों के न होने से अपने नम्बर के लिए उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दो चिकित्सकों का तबादला होने से परेशानी बढ़ी ही थी कि एक मात्र चेस्ट फिजीशियन डा. नेसार अहमद की ड्यूटी यूपी पुलिस के चिकित्सकीय प्रशिक्षण में लग गयी है।
अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इलाज के अभाव में उन्हें निजी चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता है। आये दिन मरीजों को अस्पताल के बड़े भवन में इधर से उधर भटकते हुए देखा जा सकता है। कोई फिजीशियन नहीं होने से उनके चैम्बरों के ताले लटके रह रहे हैं। वहीं चिकित्सक भी काफी परेशान हो गये हैं। कभी-कभी तो हालत ऐसी हो जाती है कि एक चिकित्सक को डेढ़ सौ से अधिक मरीजों को देखना पड़ जा रहा है।