बेखौफ चोरों से गाजीपुर पुलिस परेशान
गाजीपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव अतरौली के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास लगे 6 गुमतियों का ताला चोरों ने तोड़कर हजारों का माल चुरा ले गए। आऐ दिन चोरी की घटनाए बढ़ती जा रही है। जिसपर पुलिस प्रशासन रोक लगाने मे नाकामयाब दिख रहा है। एआरटीओ ऑफिस के पास चाय पानी के दुकान करने वाले लोगों में काफी मायूसी है । दुकानों मे रखा कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर सभी सामानो पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित सभी दुकानदार अरुण, बबलू , अंगद, राजू , दीपक एवं सभी दुकानदार काफी दुखी है।