बेचारी भाजपा और उसके प्रदेश अध्यक्ष

बहराइच-बहराइच जिले के सलारगंज पहुंची भाजपा सांसद ने सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में दलित व पिछड़े समुदाय के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार चुप है।
उन्होंने सरकार पर इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बेवजह के विषयों को तूल देने का अरोप लगाया। हत्या के बाद त्वरित कार्रवाई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बीजेपी सांसद ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान भी किया।
बताते चलें कि प्रदेश और देश की बीजेपी सरकार दलितों के मुद्दे पर अपने ही नेताओं के लगातार निशाने पर है। योगी सरकार में काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर हाल ही में कई बार केंद्र और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।
इन नेताओं की वजह से हो रही किरकिरी पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए रविवार को राजभर को हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि रोज-रोज सरकार के खिलाफ बयान देना उचित नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।