बेटियों के हांथ पीला करने से पुर्व पिता की मृत्यु
गाजीपुर- भ़ांवरकोल राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गुरुवार की देर रात सलारपुर चट्टी के पास पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन के धक्के से सुखडेहरा ग्राम पंचायत के किशुनपुरा निवासी साइकिल सवार विजयबहादुर राम (48) की मौत हो गई जबकि उनका साथी करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी श्रीराम राम (46) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने विजय बहादुर राम के शव को कब्जे में ले लिया। श्रीराम राम को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। विजय बहादुर भांवरकोल चट्टी पर साइकिल मरम्मत कर अपने परिवार की जीविका चलाते थे। गुरुवार को बलिया के कोटवां नरानपुर से आधी रात में अपने साथी श्रीराम राम के साथ हरि कीर्तन में भाग लेने के बाद एक ही साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे। सलारपुर चट्टी के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 100 नंबर पुलिस पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद ले गई। जहां चिकित्सकों ने विजय बहादुर राम को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होने पर मृतक की मां शिवकुमारी, पत्नी प्रमिला, पुत्र सुधीर तथा पुत्रियां सुनीता,डिमपल व खुशबू का रोते रोते बुरा हाल था । कन्यादान से पहले चल बसे विजय बहादुर राम ।