बेटी के लिए रिस्ता ढुंढने निकले पिता की दुर्घटना मे मौत
गाजीपुर-शादियाबाद थाना क्षेत्र के सिधार-बुजुर्ग गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र कुशवाहा बाजार में सब्जी की दुकान लगाता था। उसकी एक बेटी और दो बेटे है। बेटी की शादी के लिए रिश्ता ढूढ़ने के लिए वह अपने दोस्त प्रदुम्म के साथ बाइक से नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव में गया हुआ था। वहां से वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान मोबिल लदी पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में सुरेन्द्र घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में प्रदुम्म को चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरेन्द्र के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग विलाप करने लगे। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।