बेलहरी कांड के अभियुक्त गये जेल
गाजीपुर-
खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव स्थित स्कूल में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में अहलादपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों अखिलेश यादव व सारस यादव को पुलिस ने सोमवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
नौ मार्च को कार के धक्के से एक व्यक्ति की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने बेलहरी स्थित रामगोपाल सिह के स्कूल में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में 13 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने के बाद अन्य की तलाश की जा रही
।