बेहूदों ने बारातियों को जम कर पीटा

गाजीपुर- जंगीपुर थाना क्षेत्र के कटैला गांव में सोमवार की रात मिट्ठापारा गांव के कुछ युवकों ने बरातियों को दौड़ाकर पीट दिया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग निकले। अगले दिन दोनों पक्षों थाने पहुंचे और आपस में सुलझ समझौता कर लिए। कटैला गांव में रामपति यादव के घर शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय गोकुल से बरात आई थी। डीजे के धुन पर बराती नाच रहे थे। उसी दौरान मिट्ठापारा गांव के कुछ युवक पहुंच गए और अश्लील गाना बजाने से मना करने लगे। बराती के कुछ युवक उनसे भिड़ गए। देखते ही देखते मिट्ठापारा गांव के युवकों व बरातियों से मारपीट होने लगे। हालांकि वहां मौजूद कुछ लोग उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराए। बाद में बराती पानी वगैरह पीकर बगल के स्कूल में आराम करने लगे। आरोप है कि उसी दौरान लाठी-डंडे से लैस होकर मिट्ठापारा गांव के एक दर्जन से अधिक युवक पहुंचे और बरातियों पर हमला बोल दिए। वे जिसको पाए उन्हें पीटने लगे। इससे बरात में भगदड़ मच गई। इसकी जानकारी कटैला गांव के लोगों को हुई तो वे पुलिस को सूचना देने के साथ ही मौके की ओर दौड़े, तब तक हमलावर भाग निकले। चौकी प्रभारी वैभव मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को थाने में बुलाया गया था। वे आपस में समझौता कर लिए हैं।

Leave a Reply