बैंक के साम्हने से जनरेटर चोरी
गाजीपुर- जमांनिया कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर गांव में स्थित यूनियन बैंक के पास से बीते 1 मई को बैंक के सामने से जनरेटर चोरी हो गया। जिसके बाद चोरी की तहरीर भी दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जिस पर बुधवार को पीडित ने पुनः कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडित रमाशंकर सिंह ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक से कुछ दिनो पूर्व जनरेटर के किराये में बृध्दि को लेकर कुछ कहा – सूनी हुई थी। जिसके बाद उन्होने दस हजार रूपये की मांग की । मेरे द्वारा शाखा प्रबंधक को पैसा न देने पर जनरेटर को बैंक के अंदर से बाहर कर दिया गया। जिस जगह पर जनरेटर रखा गया वहॉ सीसी टीवी कैमरा लगा है। जिसके बाद 01 मई 2018 को जनरेटर चोरी हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दी गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई । पीडित का कहना है कि बैंक कर्मीयो की मिली भगत से यह घटना हुआ है। जिस दिन चोरी हुई उस दिन सोची- समझी रणनीति के तहत बैंक का सीसी टीवी कैमरा बंद कर दिया गया और जेनरेटर चोरी हो गयी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है। वही शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि लगाया जा रहा सभी आरोप बेबुनियाद है। बैंक में लगी बैटरी खराब हो गयी थी। जिसे मंगलवार को बदला गया है। पैसा मांगने की बात पूरी तरह से मिथ्या है।