बैकवर्ड और अपराधीयो के हाथ मे जाती भाजपा ?
जब से भारतीय जनता पार्टी पर मोदी जी और अमित शाह जी का बर्चश्व बढा है वैसे -वैसे भारतीय जनता पार्टी पर पिछडे जातियों और अपराधीक प्रवृति के लोगो का बढता प्रभुत्व देख कर सामान्य जाति के मतदाताओं का भाजपा से धीरे-धीरे मोह भंग हो रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पिछडे वर्ग से आते है,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह भी पिछडे वर्ग से आते है। वर्ष 2017 मे उत्तर प्रदेश मे विधान सभा के चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रदेश मे पिछणे वर्ग के केशव मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। जहाँ तक अपराधी प्रवृत्ति का सवाल है तो वह जग जाहिर हैं।