बोली का जबाब गोली से,ये गाजीपुर है मेरी जान

गाजीपुर के शादीयाबाद थाना के अन्तर्गत आने वाले गाँव शाहपुर के निवासी मदनमोहन सिह सुबह 9 बजे के लगभग अपने खेत की मेंड/डाँढ बाँध रहे थे उसी समय बगल के खेतिहर मुन्ना खाँ पहुँचे और मदनमोहन सिह और मुन्ना खाँ मे बाद बिवाद होने लगा। उसी समय मुन्ना खाँ का बेटा इरशाद खाँ पँहुचा और मदनमोहन सिह के पीछे से सर मे गोली मार दिया। गोली मारने के बाद पिता-पुत्र दोनो फरार हो गये। गोली की आवाज सुन कर खेत मे काम कर रहे आस-पास के लोग पहुँचे तो मदनमोहन की हालत से परिवार के लोगों को अवगत कराया। परिवार के लोग मदनमोहन को लेकर मनिहारी सी.एच.सी. पहुचे वहाँ डा०ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी के बी.एच.यू. के ट्रामाँ सेन्टर मे भर्ती मदनमोहन सिह के सर में फ़्ंसी गोली को निकाल लिया गया हैऔर मदनमोहन सिह की हालत खतरे से बाहर है ऐसा डाक्टरों ने बताया है। आरा मसीन संचालक इरशाद खाँ और उस का बाप दोनो फरार है।