बोलेरो के धक्के से अधेड़ की मौत
गाजीपुर – जंगीपुर थानक्षेत्र के सरौली उर्फ पहेतिया गांव निवासी खालिक सुबह किसी काम से चट्टी पर गए थे। लौटते वक्त सड़क पार कर रहे थे कि उसी दौरान हंसराजपुर से जंगीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो धक्का मारते हुए आगे निकल गई। बोलेरो के धक्के से खालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में खालिक के घायल होने की जानकारी होने पर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि वे सिधौना के पास दम तोड़ दिए। खालिक की मौत के बाद परिवार के लोग शव लेकर गांव आ गए। खालिक की दो पुत्रियां हैं। एक की शादी हो गई है। उनकी मौत से पत्नी नाजमा का रो-रोकर बुरा हाल है।