भदौरां रेल स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील, लेकिन क्यों ?

गाजीपुर- भदौरां स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव व फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने को लेकर धरना देने जा रहे ग्रामीणों व व्यवसायियों को पुलिस ने शुक्रवार को दिन में 10 बजे बल प्रयोग करके खदेड़ दिया। कई घंटे तक प्रशासन व ग्रामीणों की नोकझोंक होती रही। भदौरा स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया। पूरे दिन दुकानें बंद रहीं। दोपहर 12 बजे के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए। भदौरा स्टेशन व बाजार में पुलिस तैनाती रही।

समाजसेवी नेता राकेश सिह के नेतृत्व में सुबह 10 बजे सेवराई, सतरामगंज बाजार, भदौरा गांव, बक्सड़ा समेत कई गांवों के ग्रामीण व व्यवसायी जुलूस निकालकर भदौरा रेलवे स्टेशन पर धरना देने जा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उपजिलाधिकारी सेवराई सत्यप्रकाश श्रीवास्तव एवं सीओ जमानियां रामबहादुर सिह के नेतृत्व में प्रशासन ने धरना देने जा रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया। इसके बाद भदौरा स्टेशन को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया। वहीं प्रशासन का कहना था कि इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ग्रामीण व व्यवसाइयों का कहना था कि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। व्यापार मंडल के लोगों का आरोप है कि रेल राज्य मंत्री शुरू से भदौरा स्टेशन के विकास में भेदभाव कर रहे हैं। इस स्टेशन से रेलवे को अच्छी आय भी होती है। इसके बावजूद इसके विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply