भदौरा चार सचिवो का एक दिन का बेतन कटा

गाजीपुर- भदौरा ब्लॉक के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक हुई ।ग्राम प्रधानो की सिकायत पर बी .डी.ओ. राम राज गौतम ने सचिव कविन्द्र नाथ राय , जितेन्द्र सिह , राजेश कुमार , जयप्रकाश, रमाकंन्त सिंह व पत्र वाहक दुर्गेश का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। बी.डी.ओ. राम राज गौतम के इस कर्यवाही से ब्लॉक कर्मचारियों मे हडकंप मचा हुआ है।