भाई के शव के लिए , भाई परेशान

जखनियां -भुडकूडां निवासी इकबाल अंसारी सन 2016 में बकरीद के 1 दिन बाद सऊदी अरब कमाने के लिए गया था । जहां पर उसकी हत्या हो गई , सप्ताह भर से पिता महबूब अंसारी माता सफरू निशा छोटा भाई अखलाक अंसारी को यही चिंता सता रही है कि भाई की डेड बॉडी कैसे आएगी। इकबाल के छोटा भाई ने बातचीत में बताया कि होली के 1 दिन बाद हमें 2 बजे यह मनहूस खबर मिली कि तुम्हारे भाई की हत्या हो गई । हम तुरंत एक पत्र विदेश मंत्रालय भारत सरकार को लिखा था। परंतु अभी तक विदेश मंत्रालय से कोई जानकारी नहीं मिली । इकबाल की मां सफरू निशा व पिता महबूब अंसारी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। आंखों में केवल आंसू हैं। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा जब जखनियां बाजार में रविवार को पहुंचे तो उस समय उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से इकबाल अंसारी का पूरा पता व जानकारी लिया और कहा कि हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि इकबाल शव घर आ सके।

Leave a Reply