भाई से झगडा कर ,भाई ने किया आत्महत्या
शादियाबाद (गाजीपुर)- हुरमुजपुर सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास रेल की पटरी पर ग्रामीणों ने एक नवयुवक का शव देखा । शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सादात पुलिस को दिया ।सादात पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र का होने का कह कर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शादियाबाद पुलिस को सूचना दी। ग्रमीणों की सूचना पर पहुंची शादियाबाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया.। युवक की पहचान के लिए शादियाबाद पुलिस ने युवक के जेब मे पडा मोबाइल को निकाला । मोबाइल के द्वारा युवक की पहचान चंदन राम पुत्र शिवकुमार राम आयु 22 वर्ष ग्राम उचहुँवा थाना तरवा , जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पता चला चंदन का अपने भाई से झगड़ा हुआ था। झगड़ा होने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।