भाजपाइयों का उपवास, सपाइयों के नजर में
गाजीपुर -सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय समता भवन पर बैठक कर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे उपवास को नाटक बताया। कहा गया कि केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए उपवास का नाटक कर रही है। इसके बजाय भाजपा के लोग देशवासियों से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के प्रायश्चित स्वरूप यह उपवास रखते तो ज्यादा बेहतर होता। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में सरेआम बहु बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और यह काम अपराधी नहीं बल्कि भाजपा विधायक कर रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार पूर्णतया फेल हो गई है। जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी पूर्णतया सरकार की होती है वह विरोधियों की बात का सम्मान कर सदन में पैदा गतिरोध को दूर कर कार्यवाही को आगे बढ़ाए। बैठक में रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव, अभिषेक यादव, तहसीन अहमद, चंद्रिका यादव, राहुल, नन्हे, राकेश आदि थे।