भाजपा नेता गिरफ्तार, रिवाल्वर जब्त

image

गाजीपुर-दिलदार नगर सब्जी मंडी मे सब्जी उतार रही पिकप के ड्राइवर से स्थानिय भाजपा नेता भक्ति सिह कुशवाहा के स्कार्पियो चालक की गाडी को आगे-चीछे करने को लेकर विवाद होने लागा । इसी बीच स्कार्पियो मे बैठे भाजपा नेता भक्ति सिह कुशवाहा गाडी से उतरे और अपने पिता के नाम के लाईशेंसी रिवाल्वर की मुठीया से बक्सर निवासी पिकप ड्राइवर जनक राम के सर पर प्रहार कर दिया ।मुठीया के प्रहार से जनक राम का सर फट गया यह देख कर सब्जी बिक्रेता सरवर राईनी ने थाने पर फोन कर दिया। जनक राम के तहरीर पर भाजपा नेता भक्ति सिह कुशवाहा और उनके चालक के खिलाफ F.I.R. दर्ज कर दोनो को जेल भेजने के साथ स्कार्पियो व रिवाल्वर जब्त कर लिया गया।

Leave a Reply