भाजपा मे अरूण सिंह की वापसी की चर्चा से बिरोधी परेशान
गाजीपुर- भारतीय जनता पार्टी के दुर्दिन मे गाजीपुर के कार्यकरताओं के लिए संघर्ष करने वाले स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के पुर्व क्षात्र संघ अध्यक्ष और सहकारी बैक के चेयरमैन रह चुके अरुण कुमार सिह की भारतीय जनता पार्टी मे वापसी की खबरों ने उनके विरोधीयों को काफी बेचैन कर रहा है। अरूण कुमार सिह के एक समर्थक ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि अरूण सिंह की जमानत काफी पहले ही हो गयी होती लेकिन अतीक अहमद के चलते नही हो पायी। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकरताओं मे आज भी अरूण सिह समर्थकों की संख्या काफी है। भाजपा के स्थानिय कार्यकरताओं को ,अपने लिये किये गये अरूण सिह के संघर्ष याद करते है। वही भाजपा मे एक धडा ऐसा भी जो अरूण सिह की भाजपा मे वापसी की चर्चा सुनकर काफी परेशान है। अरुण सिंह की भाजपा मे वापसी की चर्चा से जमीनी स्तर के कार्याकर्ताओं मे काफी खुशी है लेकिन गणेश परिक्रमा के बदौलत पद प्रतिष्ठा पाने वाले काफी बेचैन है।