भाजपा वर्ष 2019 में 73+ सांसदो का सपना भूल जाय- अखिलेश यादव

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे अखिलेश यादव ने प्रदेश के 19 मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान मेधावियों को लैपटॉप दिया गया, ये सभी यूपी बोर्ड के टॉपर हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार को याद दिलाने के लिए लैपटॉप बांट रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बच्चों को लैपटॉप देने के लिए कहा था। बीजेपी ने मेधावी बच्चों से गलत वायदा किया था। हम बीजेपी की तरह कहानी नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने घोषणा पत्र को भूल गई है। ये बच्चे अब दुनिया से मुक़ाबला कर पाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि आज रायबरेली का एम्स चालू हो रहा है। एम्स खुलने में समाजवादियों की सबसे बड़ी भूमिका रही है। वहीं बीजेपी के लोकसभा चुनाव में 73 सीटें जीतने के लक्ष्य पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी 73 सीट जीतने का सपना भूल जाए। उत्तर प्रदेश ने देख लिया है कि कैसे नफरत फैली है। बीजेपी के यहां भी परिवारवाद है। 73 प्लस की बात कर रहे हैं लेकिन 3 हार गए हैं, इसको भूल गए है, ये लोग गिनती करना ही भूल गए

Leave a Reply