भाजपा से वैश्य समाज की नाराज़गी,कही भाजपा की लुटीया न डूबा दे 2017 मे

गाजीपुर- जिस भाजपा पर दशकों तक बनियो की पार्टी कह कर तंज कसा जाता था ,आज वही बनिया समाज भाजपा मे धीरे-धीरे उपेक्षित होता जा रहा है।

image

ये बाते मै नही कहता बल्कि भाजपा जमानिया के पुर्व नगराध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा हैं।
जमानियाँ वैश्य समाज की एक बैठक लोदीपुर स्थित शुनील कुमार गुप्ता के आवास पर हुई। शुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि ” अब पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी वाली भाजपा नही रही।अब वादा खिलाफी और जनता को गुमराह करने वाली भाजपा वनगयी है। मंडण्ल कार्यकारिणी हो या जिलाकार्यकारिणी कही वैश्य समाज का कोई पदाधिकारी नही है। वैश्य समाज भाजपा के इस छल से अपने लोगो को गाँव-गाँव ,कस्बा -कस्बा जा कर अवगत करायेगा। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार गुप्ता और संचालन लालू ने किया।

Leave a Reply