भारतीय सेना की ,सेना के सेवानिवृत्तों के बच्चों हेतू पहल

भारतीय सेना की ओर से मिशन प्रवेश नाम से एक नई योजना की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य है कि सेवानिवृत्त सैनिकों के बच्चों को सैनिक एवं मिलिट्री स्कूलों में दाखिला मिल सके। इसके लिए सारी व्यवस्था मुफ्तरखी गई है। इसका पूरा खर्च भारतीय सेना उठाएगी। कक्ष छह एवं नौ के लिए इच्छुक छात्र अपना आवेदन ‘शिक्षा अधिकारी, 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र, एचआरडीसी पिन- 900445’ पते पर भेज सकते हैं। चयन का परिणाम स्क्रीनग टेस्ट व बच्चे की क्षमता के अनुसार किया जाएगा। आवेदन के साथ सेवानिवृत्त सैनिक की डिस्चार्ज बुक की प्रति, आधार कार्ड कापी, कक्षा चार की मार्कशीट, कक्षा सात पास की सर्टिफिकेट, पूरा भरा हुआ इंटेमिनिटी बांड एवं दो मोबाइल नंबर दर्ज जरूर होना चाहिए। आवेदन के लिए कक्षा छह के छात्र की पहली जुलाई-18 तक आयु दस से बारह वर्ष एवं कक्षा नौ के लिए बारह से तेरह वर्ष होनी चाहिए। यह जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अजीत ¨सह ने देते हुए कहा कि अक्सर सही प्रशिक्षण के अभाव में सैनिकों के परिवार के बच्चों का दाखिला सैनिक एवं मिलेट्री स्कूलों में नहीं मिल पाता था। यही कारण था कि पूर्व सैनिकों के बच्चे सेना में भर्ती होने से वंचित रह जाते थे। इसे देखते हुए भारतीय सेना की ओर से यह निर्णय लिया गया है।गाजीपुर मे यह कोचिंग रौजा स्थित खोवमंडी मे प्रारंभ किया गया है। कोचिंग मे क्लास 28 मई से 23 जून तक चलेगी।

Leave a Reply