भीषण अग्नि कांड मे सब कुछ स्वाहा

सुहवल (गाजीपुर)। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के वीरउपुर गांव स्थित दलित बस्ती में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में आठ झोपड़ियों से आग की लपटे उठने लगी। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक आठ झोपड़ियां जलकर राख में तब्दील हो गई। झोपड़ियों में रखा हजारों का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने समय से आग पर काबू नहीं पाया होता तो पूरी दलित बस्ती आग की जद में आ जाती।
वीरउपुर दलित बस्ती के उमाशंकर राम, सुदामा राम, जगदंबा राम एवं विद्यार्थी राम अपने परिवार के साथ ही गांव के बाहर सीवान में चना, मसूर आदि फसलों की कटाई करने के लिए गए थे। दिन में करीब 12 बजे उमाशंकर राम की झोपड़ी से धुआं निकलने लगे। इसे देख बस्ती के अन्य लोगों ने सोचा कि शायद परिवार के लोग खेत से लौटकर आने के बाद खाना बना रहे हैं। इसी बीच एक के बाद एक आठ झोपड़ियों से आग की तेज लपटे उठने लगे। इससे बस्तीवासियों में अफरातफरा मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद बस्ती के लोग आग बुझाने में जुट गए। जानकारी होते ही खेत पर काम करने वाले लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह ग्रामीणों हैंडपंपों, कुआं आदि संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उमाशंकर राम, सुदामा राम, जगदंबा राम, विद्यार्थी राम की दो-दो रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। उसमें रखा हजारों नकदी, अनाज, बिस्तर, पहनने का कपड़ा चौकी, चारपाई सहित गृहस्थी का हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग की इस घटना के बाद पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए है। न तो सिर छिपाने के लिए छत बची है और न ही तन ढंकने के लिए कपड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी रामाशंकर ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया।

Leave a Reply