भूत-प्रेत के चक्कर से परेशान पडोसी , हत्या में नाकाम

गाजीपुर –खानपुर थानाध्यक्ष शैलेश यादव अनौनी बाजार के पास वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक उचौरी की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस चौकन्ना हो गई। एक बाइक पर मुंह बांधे दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिसकर्मी उन्हें रुकने का इशारा किए तो वे बाइक घुमाकर भागने लगे। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पलटते ही पुलिसकर्मीयों ने दोनों को दबोच लिए। पूछताछ में वे अपनी पहचान शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरौली सुल्तानपुर गांव निवासी अंशुमान सिह व विजयशंकर विश्वकर्मा के रूप में दिए। अंशुमान ने बताया कि उसके पड़ोसी गोपाल सिह भूत-प्रेत भेजकर हमारे घरवालों को परेशान करते हैं। रोज-रोज की हरकतों से आजिज आकर आज उनकी हत्या करने के लिए जा रहा था। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों का पहले से कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है। वे पहली बार घटना को अंजाम देने जा रहे थे।

Leave a Reply