भूमि विवाद में अंधाधुंध फायरिंग ,एक ट्रमासेन्टर रिफर

चंदौली- धीना थाना के पिपरी कुटिया गांव में मंगलवार को दोपहर बाद दो बजे के करीब ढाई बीघा भूमि के विवाद में एक पक्ष से असलहा लेकर पहुंचे लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से वृद्ध सहित तीन लोग जख्मी हो गए। इसके पूर्व हमलावरों ने गांव में तैनात धीना थाने के कांस्टेबल और होमगार्ड को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद घायलों को सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया गया। यहां वृद्ध की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहीं तनाव को देखते हुए पीएसी सहित कई थानों की फोर्स को तैनात कर दी गई है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने आठ के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर दो को गिरफ्तार किया गया है।
पिपरी कुटिया गांव के मिश्री राजभर और नोनार निवासी रणजीत सिंह के बीच 18 वर्षों से ढाई बीघा भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। मिश्री राजभर की ओर से सदर एसडीएम, एडीएम, सिविल जज जूनियर और अपर जिला जज के यहां मुकदमा चल रहा है। भूमि पर लंबे समय से मिश्री राजभर का कब्जा भी है। बताया जाता है कि वर्षों पूर्व मिश्री राजभर की बड़ी माता कमला देवी ने ढाई बीघा भूमि नोनार निवासी रणजीत के नाम बैनामा कर दिया था। तीन दिन पूर्व मिश्री ने उस जमीन में धान की फसल लगाई तो रणजीत को नागवार लगी और विवाद हुआ था, लेकिन समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया। मंगलवार को दोनों पक्षों को सकलडीहा तहसील पर बुलाया भी गया था। इसके मद्देनजर धीना थाने से एक कांस्टेबल मोती लाल मौर्य और होमगार्ड मुन्ना शर्मा को तैनात कर दिया गया। आरोप है कि रविवार को दिन में दो बजे के करीब रणजीत एक दर्जन बाइक पर बीस से पचीस लोगों के साथ पहुंचा। सभी के हाथ में असलहे थे। सभी ने पहले तो सिपाही और होमगार्ड को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके बाद राजभर बस्ती में मिश्री के घर को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मिश्री राजभर के श्वसुर शंकर राजभर (65) के सिर में लगी जबकि गोलियों के छर्रे से मिश्री की भाभी पुष्पा (37) और साला अनिल राजभर (28) को लगी। सभी गिरकर छटपटाने लगे। फायरिंग करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। बाद में लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी सकलडीहा पहुंचाया। यहां शंकर राजभर की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया।
घटना की सूचना सीओ सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय, एएसपी देवेन्द्रनाथ, एसडीएम रामसजीवन मौर्य आदि फोर्स के साथ पहुंच गए। इस मामले में मिश्री राजभर की तहरीर पर धीना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। एहतियात के तौर पर पीएसी व कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है।

Leave a Reply