मंजू की मौत का था,करण्डा पुलिस को इन्तजार

गाजीपुर -करंडा थाना क्षेत्र के नवापुरा धरम्मरपुर निवासी मंजू देवी पत्नी सुरेंद्र यादव 28 मार्च को करकटपुर सिवान मे स्थित अपने खेत में काम करके घर वापस 9:30 बजे लौट रही थी ।सड़क पर चलते समय अचानक करकटपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आ रहे थे और मंजू देवी को धक्का मारते हुए बाइक लेकर चले गए। दुर्घटना में घायल मंजू देवी सड़क पर गिरकर तड़प रही थी कि अचानक अनिल नाम के राहगीर ने मंजू देवी को स्थानीय डॉक्टर अवधेश यादव के चिकित्सालय पर पहुंचाया। मंजू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर अवधेश ने गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। गाजीपुर के डॉक्टरों ने मंजू के सीरियस हालत को देखते हुए बनारस के लिए रेफर कर दिया। मंजू की नाजुक हालत को देखते हुए बनारस के डाँक्टरों ने जवाब देते हुए कहा कि इन्हें आप कंही अन्यत्र भर्ती कराये। परेशान मंजू के पति सुरेंद्र यादव ने जो कि एक सैनिक है ने इलाहाबाद केसैन्य चिकित्सालय में मंजू को भर्ती कराया । उपचार के दौरान ही आज 15अप्रैल को मंजू की इलाहाबाद के सैन्य चिकित्सालय में हो गई ।बाईक चालक स्थानीय करकटपुर निवासी तीनों युवकों के खिलाफ मंजू देवी के परिजनों ने 29 मार्च को ही FIR दर्ज कर दिया था, लेकिन पुलिस ने आज तक दुर्घटना करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं किया। मंजू देबी के मृत्यु की पुष्टि उनके परिवार के सदस्य ने मोबाइल नंबर 94 52 13 25 52 से मैसेज करके गाजीपुर टुडे के को बताया है।

Leave a Reply