मंत्री और उनके चहेते प्रापर्टी डीलर ने गाजीपुर शहर को मार डाला

image

गाजीपुर- अंधऊ बिद्मुत केन्द से प्रकाश नगर व पीरनगर को बिजली की आपुर्ति होती है। बीकापुर मे मंत्री और उनके चहेतो ने मेडिकल कालेज खोलने के लिए औने पौने दाम पर एक बिबादित भूखंड खरीदा । उस भू खंड मे प्रकाश नगर व पीरनगर को आने वाली हाई टेंशन के पोल पड रहे थे। प्रापर्टी डिलर व बिजली आपुर्ति बिभाग ने प्रशासन और जनता को मुर्ख बनाने के लिए आखबारों मे यह सूचना प्रकाशित कराया कि त्यवहारौ मे बिजली की सुचारू आपुर्ति के लिये जर्जर बिजली के तार और पोल बदलने के लिये मंगलवार को सुबह 10 बजे से 6 बजे साम तक बिजली की आपुर्ति  बंद रहेगी। साजिश सफल हो रही थी लेकिन मंत्री के चहेते के भूखंड से पोल जिस ब्यक्ति के भूखंड मे गाडना चाह रहे थे वो अड गया और मरने-मारने पर उतारु हो गया । शहरो की लाईफ लाईन बिजली के अभाव मे लोग पागल होने लगे , नगर पालिका कि पानी सप्लाई बंद , बिजली के अभाव मे समरसेबुल बंद होने के वजह से गाजीपुर शहर के लोगो का गुस्सा बुद्द वार की सुबह फूटने लगा। गोराबाजार मे लोगो ने जे.ई. को पीटा ।  लगभग 36 घंटे बाद बिजली की आपुर्ति बाहाल होने पर लोगों ने राहत कि सांस लिया। बिद्मुत मजदूर पंचायत के कर्मचारी ने निर्भय नारायण सिह के अनुसार 5 लाख मे बिभाग और प्रापर्टी डिलर मध्य डील हुई थी।

Leave a Reply