मंत्री और विधायक में तूं कुत्ता, तूं कुत्ता का वाकयुद्ध

गाजीपुरयोगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व भासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और बैरिया(बलिया) के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच जुबानी जंग थमती नहीं दिख रही है। इस बार ओमप्रकाश राजभर का जवाब आया है। वाराणसी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने अंदाज में श्री सिंह की तुलना साइकिल चोर से की। कहे- जब किसी व्यक्ति का मानसिक संतुलान बिगड़ जाता है तो वह कुछ भी बोलने लगता है। भाजपा विधायक खुद अपनी ही पार्टी के नेता राजनाथ सिंह योगी आदित्यनाथ पर टिप्‍पणी कर चुके हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वेश्या से किए हैं। जाहिर है कि ऐसा व्यक्ति उस साइकिल चोर की तरह है जो दूसरों को भी साइकिल चोर समझता है। हकीकत है कि सुरेन्‍द्र सिंह को मानसिक इलाज की जरूरत है। मालूम हो कि वाराणसी में ही सपा नेता शिवपाल यादव से श्री राजभर की मुलाकात पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने उनकी तुलना कुत्ता से की थी। उन्होंने कहा था कि ओम प्रकाश राजभर को जो पार्टी रोटी का टुकड़ा दिखायेगी वह कुत्‍ते की तरह वहां पहुंच जाएंगे। हालांकि इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने भी विधायक सुरेन्‍द्र सिंह की तुलना ‘कुत्‍ते’ से की थी। इस मौके पर श्री राजभर ने साफ किया कि वह महाराणा प्रताप को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कतई इत्तेफाक नहीं रखते। योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप को अकबर के मुकाबले महान मानते हैं लेकिन राजभर ने कहा कि महाराणा प्रताप नहीं अकबर महान थे। मालूम हो कि श्री राजभर गाजीपुर की विधानसभा की जहूराबाद सीट से विधायक हैं

Leave a Reply