मंत्री जी ने दिया लिपिक का पटल बदलने का निर्देश

गाजीपुर-कासिमाबाद थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव जाते समय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को कासिमाबाद में रोककर भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कृषि विभाग के लिपिक गिरीश सिह के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने कृषि मंत्री से बताया कि जनपद में तैनात कृषि अधिकारी व लिपिक गिरीश सिह द्वारा दुकानदारों से लाइसेंस पंजीकरण व सैंपल के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है। आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाइसेंस जारी कर दिया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने 29 मार्च को जिलाधिकारी से की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिला कृषि अधिकारी को आरोपी लिपिक गिरीश सिह को हटाने का निर्देश दिया। इधर, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कृषि मंत्री ने खाद व बीज की दुकानों के लाइसेंस का पटल देख रहे लिपिक गिरीश सिह को हटाने का निर्देश दिया है। उनके जगह पर दूसरे लिपिक की तैनाती की जाएगी

Leave a Reply