मंत्री विजय मिश्रा से क्यो हुये नाराज बजरंगी भाई जान
गाजीपुर – समाजवादी पार्टी से सदर विधायक और धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा से समाजवादी पार्टी के युवातुर्क नेता व पुर्व जिलापंचायत सदस्य बजरंगी यादव आज-कल खासे नाराज चल रहे है। जहाँ सभी विधायक और मंत्री अपने और पार्टी समर्थकों मे धुआं धार ठेके बाँट रहे है वहीं मंत्री विजय मिश्रा जी , बजरंगी भाई जान को काम कराने से रोक रहे है। अपुष्ट खबरो के अनुसार बजरंगी भाई किसी अन्य जनप्रतिनिधि के लेटर पैड पर लखनऊ से सदर विधान सभा मे 2% दे कर काम लाये थे लेकिन मंत्री जी का कहना है कि हमारे विधान सभा मे काम करना है तो काम के लागत का 5 % हमे देना होगा। इसी लेन देन को लेकर दोनों पक्षों तकरार है। वैसे बजरंगी भाई जान इस समय संसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि के लखनऊ आवास पर डेरा डाले हुये है। भगवान विजय मिश्रा की खैर करे।