अन्य खबरें

मऊ-अटल जी के नाम पर बनने वाली लाइब्रेरी का शिलान्यास

मऊ-मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बनने वाली लाइब्रेरी का जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शनिवार को शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना के पढ़ने लिखने वाले होनहार प्रतिभा से संपन्न नव युवकों की शिक्षा को और भी बेहतर तरीके से उत्तम बनाने के लिए 9 लाख 65 हजार की लागत से बनने वाली लाइब्रेरी में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं ।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस लाइब्रेरी के बन जाने के बाद नगर पंचायत के होनहार छात्र जिन्हें कांपी किताब खरीदने में मुश्किल होती थी अब वह नौजवान आसानी से इस लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई कर अपनी महात्वाकांक्षा की ऊंचाइयों को आसानी से छू सकते हैं। इससे देश-प्रदेश में जनपद का नाम रोशन होगा ।उन्होंने कहा कि जो बच्चे कड़ी मेहनत करते हुए आगे की शिक्षा किन्हीं कारणों से नहीं कर पाते थे उनके लिए यह एक बेहद बड़ी खुशखबरी है अब आसानी से बिना पैसा दिए इस लाइब्रेरी में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सी.एल.सोनकर व संचालन तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने किया।इस अवसर पर पूर्व जिला जज शमशाद अहमद,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद,क्षेत्राधिकारी नंदलाल, अधिशासी अधिकारी रामसुख, नितेश गौरव, मनोज कुमार ,सभासद मोनू खान ,सूफियाना अहमद,खालिद कमाल, समाजसेवी जगदीश गुप्ता,डॉक्टर धर्म सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply