मऊ-बहुबली के 2 सहयोगियों सहित 7 जिलाबदर
मऊ-आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून व व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी मऊ अमित सिंह बंसल द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के अपराधिक सहयोगी 02 अपराधियों सहित कुल 07 अभ्यासतन अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है जिनका विवरण निम्नवत है-
मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी-
1 . तन्मय राय पुत्र विनोद राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ (06 माह)
2 . अकिंत राय पुत्र धु्वदंत्त राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ (06 माह)
अन्य-
3 . खुर्शीद अहमद पुत्र शमशुद्दीन अहमद निवासी रोपनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ (06 माह)
4 . प्रमोद यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शाहपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ (06 माह)
5 . सनोज राजभर पुत्र शिवचरन राजभर निवासी तिघरा डढ़िया थाना घोसी जनपद मऊ (06 माह)
6 . बाला पुत्र दूधनाथ निवासी तिघरा डढ़िया थाना घोसी जनपद मऊ (06 माह)
7 . विशाल राजभर उर्फ जमजेर पुत्र रामजनम राजभर उर्फ चुन्नु राजभर निवासी तिघरा डढ़िया थाना घोसी जनपद मऊ (06 माह) को जिलाबदर किया गया। रिपोर्ट-पुनम सिंह ब्यूरो चीफ ,मऊ क्रांति न्यूज