अन्य खबरें

मऊ-बाहुबली मुख्तार अंसारी का एक और अबैध निर्माण ध्वस्त

मऊ- विधायक मुख्तार अंसारी पर शासन की टेढ़ी नजर का कहर शनिवार को भी जारी है। जनपद के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में बने भंडार गृह को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन की जेसीबी और बुलडोजर पहुंच गये। खुद डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान सुरक्षा कारणों से कई थानों की फोर्स भी लगाई गई है। दोपहर होते होते प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया। इसके बाद बुलडोजर गरजना शुरू हुआ तो दीवार से होते हुए सभी निर्माण को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। देखते ही देखते अवैध निर्माण जमीदोज होने लगा। ग्राम रैनी मे भंडारण-गृह के नाम पर ग्राम सभा, गरीब किसान व अनुसूचित जाति की भूमि को असलहा के बल पर अवैध कब्जा करने के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर श्री गंगा तमसा सेवा समिति के महामंत्री छोटेलाल गांधी ने लगातार संघर्ष किया जिसके फलस्वरूप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने ठाकुर जी की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले गणेश दत्त मिश्रा सहित 60 लोगों पर बीती 06 जनवरी 2020 को एफआइआर दर्ज कराया। कूट- रचित तरीके से दर्ज नामों को भी निरस्त करा दिया गया था। बावजूद इसके गरीब किसान अनुसूचित जाति कि भूमि को अवैध कब्जा करने के विरुद्ध पुनः शिकायत जिलाधिकारी से किए जाने पर जिलाधिकारी ने 11 जुलाई  2020 को आतिफ रजा, विधायक की पत्नी अफसा अंसारी, जाकिर हुसैन व अन्य के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया था। इसके बाद भी इस भूमि को मुक्त नहीं कराया जा सका था, अब जबकि शासन की निगाहें टेढ़ी हुई हैं तो शनिवार को प्रशासन मय दल-बल भंडारगृह को ध्वस्त करने के लिए पहुंच गया और ध्‍वस्‍त की कार्रवाई शुरु कर दी। सुरक्षा कारणों से भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया था।(सौ०पुर्वांचल डाटकाम)

Leave a Reply